A
Hindi News बिज़नेस Tricks: ड्युअल सिम मोबाइल में ऐसे चलाएं दो Whatsapp अकाउंट

Tricks: ड्युअल सिम मोबाइल में ऐसे चलाएं दो Whatsapp अकाउंट

नई दिल्ली: मोबाइल मैसेजिंग सर्विस Whatsapp (व्हाट्सएप) का इस्तेमाल सभी लोग करते है, लेकिन ऐसे बहुत से फीचर्स हैं जिनके बारे में आप शायद अनजान है। क्या आप जानते है कि एक ही डिवाइस में


ब्रिटेन में बंद हो सकता है Whatsapp!

मोबाइल मैसेजिंग एप्लिकेशन Whatsapp पर UK में जल्द ही बैन लग सकता है। माना जा रहा है स्नूपर्स चार्टर कानून पास होने वाला है जिसके तहत बैन लगने की संभावना है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि ऑनलाइन मैसेजिंग सर्विसेज जैसे कि Whatsapp, आईमैसेज और स्नैपचैट के जरिए यूजर्स की होने वाली बातें सरकारी तंत्र से छुपी हुई रहती है।

इन्वेस्टीगेटरी पावर्स बिल
UK में पास होने जा रहे स्नूपर्स चार्टर कानून को इन्वेस्टीगेटरी पावर्स बिल कहा जाता है। स्नूपर्स चार्टर Facebook, Google और Apple जैसी कंपनियों को उनके यूजर्स के भेजे हुए मैसेजेज का रिकॉर्ड रखा जाएगा। अगर यह कानून पास होता है तो इन कंपनियों को अपने यूजर्स के कम्यूनिकेशंस का एक साल तक का रिकॉर्ड रखना अनिवार्य होगा।

डेविड कैमरून ने क्या कहा
इस साल जनवरी में UK के प्रधानमंत्री डेविड कैमरून ने कहा था कि हम हमारे देश में ऐसी बातचीत को अनुमति नहीं देते जिन्हें हम नहीं पढ़ सकते, यानि प्रत्येक बातचीत सरकार से छुपी नहीं होनी चाहिए।

विरोध हुआ
UK सरकार के इस स्नूपर चार्टर बिल पर विरोध भी किया जा रहा है। दी ओपन राइट्स ग्रुप का कहना है कि पहले से ही मौजूद कंप्लीकेटेड बिल में स्नूपर्स चार्टर बिल को शामिल करना कार्यप्रणाली को गाली देना जैसा है।

यह भी पढ़ें

क्या Whatsapp में भी आएगा Like और Unlike का फीचर

अब Whatsapp नहीं Dr. Whatsapp कहिए जनाब!

Whatsapp, Viber और Skype पर बंद हो सकती है फ्री कॉलिंग