Tricks: ड्युअल सिम मोबाइल में ऐसे चलाएं दो Whatsapp अकाउंट
नई दिल्ली: मोबाइल मैसेजिंग सर्विस Whatsapp (व्हाट्सएप) का इस्तेमाल सभी लोग करते है, लेकिन ऐसे बहुत से फीचर्स हैं जिनके बारे में आप शायद अनजान है। क्या आप जानते है कि एक ही डिवाइस में
जानिए WhatsApp के नए फीचर के बारे में, पढ़े मैसेज भी नहीं होंगे ब्लू
दुनियाभर में मैसेजिंग के लिए WhatsApp (व्हाट्सएप) सबसे लोकप्रिय एप है। कुछ महीनों पहले इस एप में आए नए फीचर के बाद अगर किसी व्यक्ति ने आपका मैसेज पढ़ लिया है तो उस टैक्स्ट के आगे लगे दो टिक (सही के निशान) नीले हो जाते हैं। इसके बाद अगर सामने वाला व्यक्ति आपके मैसेज का जबाव नहीं देता तो यह मान लिया जाता है कि रीडर ने आपका मैसेज इग्नोर (Ignore) कर दिया। ऐसा इसलिए क्योंकि टिक के निशानों का ब्लू हो जाना इस बात का सबूत है कि आपने जिस व्यक्ति को मैसेज भेजा है उसने आपका मैसेज पढ़ तो लिया है लेकिन जबाव नहीं दिया।
कुछ यूजर्स इस फीचर से दिक्कत भी महसूस कर रहे होंगे क्योंकि कई बार काम में फंसे होने की वजह से या तमाम अन्य कारणों से आप जवाब नहीं दे पाते हैं। कई बार आप जानकर भी कुछ मैसेज का जवाब देना नहीं चाहते हैं। लेकिन इससे आपकी छवि पर निश्चित तौर पर असर पढ़ता है क्योंकि ज्यादातर मैसेज में भेजने वाले व्यक्ति को रिएक्शन का इंतजार होता है।
इस खबर में हम आपको WhatsApp (व्हाट्सएप) के एक ऐसे फीचर के बारे में बता रहे हैं जो आप में से ज्यादातर रीडर्स नहीं जानते होंगे। WhatsApp आपको ब्लू टिक्स को ऑफ (Disable) करने का भी ऑप्शन देता है। मतलब अगर आप कोई मैसेज पढ़ भी लेते हैं तब भी रीडर के पास उस मैसेज के ऊपर ब्लू टिक्स बनकर नहीं आएंगे।
ये है पूरा प्रोसेस
- सबसे पहले Whatsapp की ऑफिशियल बेवसाइट से WhatsApp apk की लेटेस्ट फाइल जिसका Version 2.11.444 है डाउनलोड करें।
- इसके बाद फोन में सेटिंग्स ऑप्शन में जाएं। यहां सिक्योरिटी ऑप्शन के अंदर Unknown sources को टिक करके इनेवल कर दें। (Settings > Security > Check Unknown sources) ध्यान रहे सिक्योरिटी तक पहुंचने का यह तरीका अलग अलग मॉडल्स और मैन्युफैक्चर्र के हिसाब से अलग अलग हो सकता है। आप किसी भी तरह Unknown sources तक पहुंचकर उसको इलेवल कर दें।
- इसके बाद डाउनलोड की गई APK फाइल को ओपन करें। यह आपके फोन में Whatsapp का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड कर देगा।
- लेटेस्ट एप इंस्टॉल होने के बाद Whatsapp के 3 वर्टिकल डॉट पर क्लिक करके सेटिंग्स में जाएं।
- इसके बाद अकाउंट में जाकर प्राइवेसी में जाएं और Read receipts को अनटिक कर दें।
- Settings > Account > Privacy
- Read receipts को डिसेबल कर दें।
- इसके बाद आपके Whatsapp में ब्लू डॉट फीचर अपडेट फीचर अपडेट हो जाएगा।
अगली स्लाइड में जानिए किस देश में होगा बैन हो सकता है Whatsapp