Intresting: बिना सिम कार्ड के चलाएं Whatsapp
मेट्रो हो, घर हो, स्कूल-कॉलेज हो, कोई अन्य पब्लिक ट्रांसपोर्ट या फिर आप अपने घर में हों Whatsapp (व्हाट्सएप) के दीवानों पर चैटिंग का खुमार उतरता ही नहीं है। ऐसे ही Whatsapp के दीवानों के लिए एक बेहतरीन खबर है। अभी तक आपको अपने फोन या टैब में Whatsapp चलाने के लिए सिम कार्ड की दरकार होती थी। लेकिन हम अब आपको जो बताने जा रहे हैं उसे देखकर आप चौक जाएंगे। जी हां अब आपके फोन या टैब पर बिना सिम कार्ड के Whatsapp (व्हाट्सएप) चलेगा।
आपको बता दें कि अगर आपके पास वाई फाई सुविधा से लैस एंड्रायड टैब है तो आप उसमें बड़े आराम से Whatsapp चला सकते हैं। दिलचस्प बात यह है कि अब सिम कार्ड की भी जरूरत नहीं होगी। आखिर ये सब कैसे होगा जानिए हमारी खबर में।
क्या है प्रोसेस
- एंड्रायड टैब का वाइ-फाइ ऑन करें
- गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Whatsapp डाउनलोड कर सेटअप करें।
- वेरिफिकेशन के लिए एसएमएस का चयन करें।
- टैब में जिस किसी भी नंबर से Whatsapp चलाना हो उसे किसी भी मोबाइल में दर्ज कराएं।
- एसएमएस वेरिफिकेशन के लिए नंबर को दर्ज कराकर वेरिफिकेशन एसएमएस का इंतजार करें।
- वेरिफिकेशन कोड आ जाने पर उसे यहां दर्ज कराएं। आपका व्हाट्सएप चालू हो गया।
अगली स्लाइड में जानिए कैसे पढ़े मैसेज भी नहीं होंगे ब्लू