10-बैंक खाते और लोन खाते की जानकारी - एटीएम की सहायता से आप बैंक में चल रहे लोन की पूरी जानकारी ले सकते हैं। मसलन, लोन की अगली किस्त कब जानी है। कुल कितनी बकाया राशि बची है। कितनी किश्तें जमा हो चुकी हैं आदि। साथ ही मिनी स्टेटमेंट्स के ऑप्शन पर क्लिक करके आप पिछले 5 से 10 लेन-देन की जानकारी ले सकते हैं। इस जानकारी के लिए जो ग्राहक ऑनलाइन बैंकिंग इस्तेमाल नहीं करते उन्हे पासबुक मेंनटेन करनी पड़ती है। जबकि एटीएम आपकी इन सारी समस्याओं का समाधान कर देता है।
नोट: सभी चित्र और वीडियो का इस्तेमाल केवल प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है।
हर बैंक अपने एटीएम ग्राहकों को अलग अलग तरह की सुविधाएं मुहैया करता है। जैसे एफडी खुलवाने, रेलवे और एअर लाइन्स के टिकट खरीदने का विकल्प कुछ ही बैंक अपने ग्राहकों को दे रहे हैं।
बैंक सभी सुविधाएं कुछ चुनिंदा एटीएम मशीनों पर ही देता है। आप जिन सुविधा का इस्तेमाल करना चाह रहे हैं वो किस मशीन पर उपलब्ध है इसकी जानकारी कस्टमर केयर या नजदीकी शाखा से जाकर लें।