A
Hindi News बिज़नेस बैंक की ब्रांच के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं, ATM से किजिए यह 10 काम

बैंक की ब्रांच के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं, ATM से किजिए यह 10 काम

नई दिल्ली: ATM कार्ड का इस्तेमाल बैंक से पैसे निकालने के लिए तो आए दिन करते रहते होंगे। लेकिन यह बात जानकार आपको हैरानी हो सकती है कि छोटे-बड़े तकरीबन 10 और ऐसे काम है

8-मोबाइल नंबर अपडेट करना - एटीएम के माध्यम से कोई भी ग्राहक बैंक में अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को बदल सकता है। इसके लिए उसके पास पुराने नंबर का उपलब्ध होना जरुरी है। नया नंबर डालने पर बैंक पुराने नंबर को एक पिन भेजकर नंबर बदलने की अनुमति देता है।

9- मोबाइल रिचार्ज - एटीएम के माध्यम से कोई भी ग्राहक मशीन पर जाकर अपने फोन को रिचार्ज कर सकता है। इसके लिए बस आपके खाते में उतने पैसे होने जरुरी हैं, जितने का आप रिचार्ज करना चाह रहे हैं।

अगली स्लाइड में जानिए कैसे प्राप्त करें एटीएम से बैंक खाते और लोन खाते की जानकारी