A
Hindi News बिज़नेस बैंक की ब्रांच के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं, ATM से किजिए यह 10 काम

बैंक की ब्रांच के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं, ATM से किजिए यह 10 काम

नई दिल्ली: ATM कार्ड का इस्तेमाल बैंक से पैसे निकालने के लिए तो आए दिन करते रहते होंगे। लेकिन यह बात जानकार आपको हैरानी हो सकती है कि छोटे-बड़े तकरीबन 10 और ऐसे काम है

5- खरीदें रेलवे और हवाई जहाज का टिकट - कुछ बैंक अपने ग्राहकों को एटीएम के माध्यम से रेलवे और एअर लाइन्स के टिकट खरीदने का विकल्प भी देते हैं। इसके लिए आपके बैंक का उस एअर लाइन्स और रेलवे से करार होना जरुरी है। वर्तमान समय में एसबीआई, पीएनबी और बैंक ऑफ बडौदा अपने ग्राहकों को यह सुविधा उपलब्ध करा रही है।

अगली स्लाइड में जानिए कैसे करें एटीएम से बिजली, गैस, पानी के बिल का भुगतान