नई दिल्ली: ATM कार्ड का इस्तेमाल बैंक से पैसे निकालने के लिए तो आए दिन करते रहते होंगे। लेकिन यह बात जानकार आपको हैरानी हो सकती है कि छोटे-बड़े तकरीबन 10 और ऐसे काम है तो आप बिना बैंक जाए केवल ATM कार्ड के माध्यम से ही कर सकते हैं। जी हां एटीएम मशीन आपको तमाम ऐसी सुविधाएं मुहैया कराती है, जिसके लिए आप अक्सर बैंक की ब्रांच के चक्कर लगाते होंगे। मसलन, बैंक एफडी खुलवाना, खाते में पैसे जमा करना, मोबाइल रिचार्ज आदि।
आइए जानते हैं पैसे निकालने के अलावा और कौन सी ऐसी सुविधाएं हैं जिनका लाभ आप एटीएम के माध्यम से उठाया जा सकता है।
1-पैसे ट्रांस्फर करना - बैंक जाकर किसी दूसरे व्यक्ति के खाते में पैसे जमा करना इस समय बड़ा जटिल काम है। लेकिन आपको शायद यह जानकर राहत मिलेगी कि एटीएम मशीन पर जाकर आप चंद मिनटों में किसी भी खाते में पैसे ट्रांस्फर कर सकते हैं।
अगर आप ICICI से ICICI या SBI से SBI में पैसे ट्रांस्फर कर रहे हैं तो कुछ ही सेकंड में आपके पैसे एक खाते से दूसरे खाते में पहुंच जाते हैं।
अगली स्लाइड में जानिए कैसे करें एटीएम से पैसे ट्रांस्फर...