A
Hindi News बिज़नेस सिर्फ दो तरीके अपनाएं, झट से बुक हो जाएगी ट्रेन टिकट

सिर्फ दो तरीके अपनाएं, झट से बुक हो जाएगी ट्रेन टिकट

नई दिल्ली: यात्रियों की सुविधाओं के लिए हरपल मुस्तैद रहने वाली भारतीय रेलवे ने अब टिकट बुकिंग सुविधा को और भी सहज बना दिया है। अभी तक आईआरसीटीसी की स्लो स्पीड  तो कभी सर्व डाउन


एनटीईएस ऐप भी है बड़े काम की-
एनटीईएस भी भारतीय रेलवे की आधिकारिक ऐप है। यह ऐप एंड्रॉयड, विंडोज फोन के साथ साथ अपने कंप्यूटर पर भी उपलब्ध है। इस ऐप के जरिए भी आप ट्रेन की पूरी जानकारी प्राप्त कर टिकट बुक करा सकते हैं। इस ऐप की सबसे खास बात यह है कि यह ट्रेन की स्थिति के बारे में निश्चित समयांतराल पर जानकारी देता रहता है। ऐसे काम करेगा ऐप।

1. अपनी वांछित ट्रेन को ट्रैक करें
2. ट्रेन का शेड्यूल देखें और चैक करें
3. दो स्टेशनों के बीच ट्रेन की जानकारी लें

एनटीईएस ऐप के जरिए आप ट्रेन के कैंसिलेशन, ट्रेन के शेड्यूल में हुए बदलावों और उसके डाइवर्जन के साथ साथ तमाम अहम जानकारियां भी प्राप्त कर सकते हैं।

Income Tax Return सीजन से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर के लिए Facebook पर फॉलो करें - #FactsOfTax

ये भी पढ़े - इनकम टैक्स रिटर्न भरने की पहली सीढ़ी PAN कार्ड