नई दिल्ली: बुधवार को न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज तकनीकी कारणों की वजह से अचानक बंद हो गया था। इसमें काम 4 घंटों के बाद शुरु हुआ। एक्सचेंज ने साफ किया कि इसके पीछे कोई किसी भी तरह का साइबर क्राइम नहीं है, तकनीकी खराबी के चलते ऐसा हुआ।
न्यूयार्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा घटना पर नजर रखे हुए हैं। न्यूयार्क स्टॉक एक्सचेंज में आई खराबी से हड़कंप मच गया था।
हालांकि बाकि एक्सचेंज जैसे नैसडेक पर कारोबार जारी था। नैसडेक के प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर कहा कि नैसडेक के सभी सिस्टम सही ढंग से काम कर रहे हैं। न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज से जुड़े अन्य बाजार भी सामान्य ढंग से कारोबार कर रहे थे।