मुंबई: नेशनल कमॉडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (एनसीडीईक्स) ने सोने की खरीद फरोख्त के लिए नया राष्ट्रीय ऑनलाइन मंच गोल्ड नाउ पेश किया है। एक्सचेंज ने एक बयान में कहा है कि इस नए मान्यता प्राप्त मंच का लक्ष्य आयात पर निर्भरता घटाना है।
एनसीडीईक्स के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी समीर शाह ने कहा, “गोल्ड नाउ राष्ट्रीय मंच पेश होने के साथ हम प्रणाली तैयार कर रहे हैं जो अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरुप है ओर इससे सर्राफा तथा जेवरात उद्योग को अपनी क्षमता बढानें में मदद मिलेगी।” माना जा रहा है कि गोल्ड नाउ मंच सोने के घरेलू पुर्नचक्रण उद्योग को नई ताकत देगा। इस समय 17 रिफायनरी काम कर रही हैं।