A
Hindi News बिज़नेस मुकेश अंबानी का वेतन 15 करोड़ रुपय, शेयरहोल्डिंग के कारण भारी डिविडेंड के हकदार

मुकेश अंबानी का वेतन 15 करोड़ रुपय, शेयरहोल्डिंग के कारण भारी डिविडेंड के हकदार

नई दिल्ली:  रिलायंस इंडस्टरीज के चेयरमैन व मैनेजिंग डारेक्टर मुकेश अंबानी ने लगातार सातवें साल अपना अधिकतम वेतन 15 करोड रुपये सालाना पर सीमित रखा है, जबकि बाकि डारेक्टरों का वेतन 1% घट गया है।

लगातार सातवें वर्ष भी...- India TV Hindi लगातार सातवें वर्ष भी अंबानी का अधिकतम वेतन 15 करोड़ रुपये

नई दिल्ली:  रिलायंस इंडस्टरीज के चेयरमैन व मैनेजिंग डारेक्टर मुकेश अंबानी ने लगातार सातवें साल अपना अधिकतम वेतन 15 करोड रुपये सालाना पर सीमित रखा है, जबकि बाकि डारेक्टरों का वेतन 1% घट गया है।

रिलायंस इंडस्टरीज लिमिटेड ने 31 मार्च, 2015, वित्त वर्ष के लिए अपनी सालाना रिपोर्ट में कहा है कि चेयरमैन व मैनेजिंग डारेक्टर का वेतन 15 करोड रुपये पर सीमित रखा गया है जबकि इसके लिए तय राशि 38.86 करोड रुपये है। इस हिसाब से वह 24 करोड़ रुपये कम ले रहे है।

सीइओ के बीच वेतन को लेकर छिड़ी बहस को देखते हुए अंबानी ने अक्तूबर 2009 में स्वैच्छिक रूप से वेतनमान 15 करोड रुपये पर सीमित रखने का फैसला किया था। इस दौरान कंपनी के कार्यकारी निदेशक पी एम एस प्रसाद का वेतनमान 6.03 करोड रुपये पर अपरिवर्तित रहा है। वहीं आलोच्य वित्त वर्ष में रिफाइनरी प्रमुख पवर कुमार कपिल का वेतनमान 2.49 करोड रुपये से घटकर 2.41 करोड रुपये रह गया। आरआईएल के एक अन्य एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर निखिल मेसवानी की सैलरी पिछले फाइनेंशियल ईयर में 12.03 करोड़ रुपये रही, जो 2013-14 में 12.12 करोड़ रुपये से कुछ कम है।