A
Hindi News बिज़नेस मैगी के बाद अब कर्नाटक में अन्य ब्रांड के नूडल्स की होगी जांच

मैगी के बाद अब कर्नाटक में अन्य ब्रांड के नूडल्स की होगी जांच

बेंगलूरू: मैगी के बाद कर्नाटक सरकार अन्य नूडल्स उत्पाद कंपनियों की भी जांच करवा रही है और सुरक्षा मानकों के लिए उनके नमूनों की जांच के आदेश दिए गए हैं। कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री यू

मैगी के बाद अब कर्नाटक...- India TV Hindi मैगी के बाद अब कर्नाटक में अन्य ब्रांड के नूडल्स की होगी जांच

बेंगलूरू: मैगी के बाद कर्नाटक सरकार अन्य नूडल्स उत्पाद कंपनियों की भी जांच करवा रही है और सुरक्षा मानकों के लिए उनके नमूनों की जांच के आदेश दिए गए हैं।

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री यू टी खदेर ने संवाददाताओं को बताया कि मैगी पर प्रतिबंध को लेकर कोई निर्णय केवल तभी लिया जाएगा जब इस संबंध में कोई रिपोर्ट आएगी और सरकार भी अन्य नूडल्स ब्रांडों द्वारा अपनाए जा रहे सुरक्षा मानकों पर गौर कर रही है। उन्होंने कहा, बिना किसी समुचित कारण के फैसला नहीं लिया जाएगा। हमने मैगी के 24 नमूने कर्नाटक में मान्यता प्राप्त निजी प्रयोगशाला एनएबीएल को भेजे हैं क्योंकि मैसूर में सीएफटीआरआई प्रयोगशाला ने जांच के हमारे अनुरोध को ठुकरा दिया।

खदेर ने बताया कि कंपनी की एक प्रयोगशाला ने रिपोर्ट दी है जिसमें कहा गया है कि लेड की मात्रा तय सीमा के भीतर ही है। उन्होंने बताया, हम उम्मीद कर रहे हैं कि एमएसजी पर अन्य प्रयोगशाला की रिपोर्ट सोमवार को मिल जाएंगी।