A
Hindi News बिज़नेस माइक्रोमैक्स ने Yu यूरेका प्लस की कीमत 1000 रुपए घटाई

माइक्रोमैक्स ने Yu यूरेका प्लस की कीमत 1000 रुपए घटाई

नई दिल्ली: माइक्रोमैक्स ने भारताय बाजार में अपने Yu यूरेका प्लस की कीमतों को 1000 रुपए कम कर दी हैं। बाजार में अब यह फोन 8,999 रुपए में उपलब्ध है। पिछले महीने इस फोन को

माइक्रोमैक्स ने Yu...- India TV Hindi माइक्रोमैक्स ने Yu यूरेका प्लस की कीमत 1000 रुपए घटाई

नई दिल्ली: माइक्रोमैक्स ने भारताय बाजार में अपने Yu यूरेका प्लस की कीमतों को 1000 रुपए कम कर दी हैं। बाजार में अब यह फोन 8,999 रुपए में उपलब्ध है। पिछले महीने इस फोन को 9,999 रुपए में लॉन्च किया था।

माइक्रोमैक्स के ऑफिशियल ट्विटर और फेसबुक अकाउंट के जरिए दाम में कटौती की घोषणा की गई है। इस स्मार्टफोन 8,999 रुपए के दाम में  अमेजन इंडिया पर लिस्ट कर दिया है। कंपनी ने कहा है कि जिन यूजर्स ने पहले से Yu यूरेका प्ल्स हैंडसेट को 9,999 रुपए में खरीद लिया है उन्हें अमेजन इंडिया की तरफ से 1 महीने के अंदर 1000 रुपए की कीमत का गिफ्ट वाउचर भेजा जाएगा।

इस फोन में 5.5 इंच का डिस्प्ले स्क्रीन है। इसमें ग्राफिक्स के लिए एड्रिनो 405 GPU है। Yu यूरेका प्लस में स्नैपड्रैगन 615 प्रोसेसर और 2GB RAM है। माइक्रोमैक्स के इस स्मार्टफोन की इंटरनल मेमोरी 16GB है जिसे SD कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। इसके कैमरे की बात की जाए तो इसमें 13MP का रियर और 5MP का फ्रंट कैमरा है। इसकी बैट्री 2500mAh पॉवर की है। कनेक्टिविटी के मामले में इस फोन में 4G LTE Cat4 मॉडम है।

अगली स्लाइड में पढ़िए आगे की जानकारी