A
Hindi News बिज़नेस मारुति सुजुकी ने प्रीमियम क्रॉसओवर S-Cross लॉन्च की

मारुति सुजुकी ने प्रीमियम क्रॉसओवर S-Cross लॉन्च की

नई दिल्ली: कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने आज अपना प्रीमियम क्रॉसओवर वाहन एस-क्रॉस पेश किया जिसकी दिल्ली शोरूम में कीमत 8.34 लाख रुपये से 13.74 लाख रुपये के बीच है। कंपनी और इसके आपूर्तिकर्ताओं

मारुति सुजुकी ने...- India TV Hindi मारुति सुजुकी ने प्रीमियम क्रॉसओवर S-Cross लॉन्च की

नई दिल्ली: कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने आज अपना प्रीमियम क्रॉसओवर वाहन एस-क्रॉस पेश किया जिसकी दिल्ली शोरूम में कीमत 8.34 लाख रुपये से 13.74 लाख रुपये के बीच है। कंपनी और इसके आपूर्तिकर्ताओं ने इस वाहन के विकास में चार साल के दौरान 600 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है। कंपनी के प्रबंध निदेशक व सीईओ केनिचि आयुकावा ने बताया, भारत में ग्राहकों का एक ऐसा वर्ग है जो अपने वाहन में ताकत और निष्पादन के अलावा आराम भी चाहता है। इस भावना के साथ हम एस-क्रॉस पेश कर रहे हैं।

एस-क्रॉस केवल डीजल इंजन के साथ 1600 सीसी व 1300 सीसी इंजन क्षमता के विकल्पों में उपलब्ध होगा। कंपनी का यह वाहन हुंदै के एसयूवी क्रेटा और रेनो के लोकप्रिय एसयूवी डस्टर से मुकाबला करेगा। एस-क्रॉस की बिक्री कंपनी के नेक्सा शोरूमों के जरिए की जाएगी।

अगली स्लाइड में जानिए इसकी खासियतें