A
Hindi News बिज़नेस सितंबर में मारुति की बिक्री 3.7 प्रतिशत बढ़ी, महिन्द्रा की गिरी

सितंबर में मारुति की बिक्री 3.7 प्रतिशत बढ़ी, महिन्द्रा की गिरी

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की कुल बिक्री सितंबर में 3.7 प्रतिशत बढ़कर 1,13,759 कारों की रही जो पिछले साल की इसी अवधि में 1,09,742 कारों की थी। कंपनी

सितंबर में मारुति की...- India TV Hindi सितंबर में मारुति की बिक्री 3.7 प्रतिशत बढ़ी, महिन्द्रा की गिरी

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की कुल बिक्री सितंबर में 3.7 प्रतिशत बढ़कर 1,13,759 कारों की रही जो पिछले साल की इसी अवधि में 1,09,742 कारों की थी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि बीते माह घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 6.8 प्रतिशत बढ़कर 1,06,083 इकाइयों की रही, जबकि पिछले साल सितंबर में कंपनी ने घरेलू बाजार में 99,290 कारें बेची थीं। छोटी कारों के खंड में कंपनी की बिक्री मामूली रूप से बढ़कर 35,570 इकाइयों की रही जो सितंबर, 2014 में 35,547 कारों की थी। हालांकि कांपैक्ट खंड में स्विफ्ट, एस्टिलो, रिट्ज और डिजायर की बिक्री 3.5 प्रतिशत बढ़कर 44,826 कारों की रही। आलोच्य माह में कंपनी का निर्यात 26.6 प्रतिशत घटकर 7,676 कारों का रहा, जबकि पिछले साल सितंबर में कंपनी ने 10,452 कारों का निर्यात किया था।

हीरो मोटोकार्प की बिक्री मामूली रूप से बढ़ी

देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकार्प ने सितंबर में अपनी बिक्री में मामूली बढोतरी दर्ज की। इस दौरान, कंपनी ने 6,06,744 इकाइयां बेची। कंपनी ने एक बयान में कहा कि पिछले साल सितंबर में उसकी बिक्री 6,04,052 इकाइयों की थी। कंपनी ने कहा, हीरो मोटोकार्प ने घरेलू मोटरसाइकिल बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 52 प्रतिशत और 125 सीसी खंड में करीब 50 प्रतिशत की है।

अशोक लेलैंड की बिक्री 61 प्रतिशत बढ़ी

हिंदुजा समूह की कंपनी अशोक लेलैंड की कुल बिक्री सितंबर में 60.81 प्रतिशत बढ़कर 14,771 वाहनों की रही जो पिछले साल सितंबर में 9,185 इकाइयों की थी। कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि बीते माह भारी व मध्यम वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 83.15 प्रतिशत बढ़कर 12,134 इकाइयों की रही जो पिछले साल सितंबर में 6,625 इकाइयों की थी। वहीं दूसरी ओर, हल्के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 3 प्रतिशत बढ़कर 2,637 वाहनों की रही, जबकि पिछले साल कंपनी ने 2,560 हल्के वाणिज्यिक वाहन बेचे थे।

वीई कॉमर्शियल वीकल्स की बिक्री 28 प्रतिशत बढ़ी

वीई कॉमर्शियल वीकल्स की कुल बिक्री सितंबर में 27.72 प्रतिशत बढ़कर 4,248 इकाइयों की रही, जबकि पिछले साल सितंबर में कंपनी ने 3,326 वाहनों की बिक्री की थी। स्वीडन के वॉल्वो ग्रुप और आयशर मोटर्स की संयुक्त उद्यम कंपनी वीई कॉमर्शियल ने कहा कि आयशर ब्रांड नाम से ट्रकों और बसों की बिक्री 27.42 प्रतिशत बढ़कर 4,047 इकाइयों की रही जो पिछले साल सितंबर में 3,176 इकाइयों की थी। घरेलू बाजार में आयशर ब्रांड के ट्रकों व बसों की बिक्री 24.13 प्रतिशत बढ़कर 3,452 इकाइयों की रही, जबकि इस दौरान निर्यात 50.63 प्रतिशत बढ़कर 595 इकाइयों का रहा। वहीं दूसरी ओर, वॉल्वो ब्रांड नाम से ट्रकों की बिक्री 34 प्रतिशत बढ़कर 201 इकाइयों की रही जो पिछले साल सितंबर में 150 इकाइयों की थी।

अगली स्लाइड में जानिए और वाहनों की बिक्री के बारे में..