नई दिल्ली: बुधवार के सत्र में भारी उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 373 अंक मजबूत होकर 27251 के स्तर पर और निफ्टी 108 अंक मजबूत होकर 8235 के स्तर पर बंद हुआ।
बाजार की तेजी में सबसे ज्यादा खरीदारी बैंकिंग, ऑटो, इंफ्रा और एफएमसीजी शेयरों में देखने को मिली। जबकि रियल्टी शेयर दबाव के साथ बंद हुए। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों के लिए आज का दिन अच्छा रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप दोनो ही इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर बंद हुए।
दिग्गज शेयरों का हाल
शेयरों की बात करें तो निफ्टी में शुमार 50 में से 43 शेयर हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहे। जबकि 7 शेयर लाल निशान में बंद हुए। सबसे ज्यादा तेजी एक्सिस बैंक, ICICI बैंक गेल, IDFC और SBI के शेयर में देखने को मिली। ये सभी शेयर आज के कारोबार में 2.62 फीसदी से 4.98 फीसदी तक मजबूत हुए। वहीं गिरावट ल्युपिन, हिंडाल्को, भारती एयरटेल, एनटीपीसी और जी एंटरटेनमेंट के शेयरों में देखने को मिली। ये शेयर 1 से 3 फीसदी तक फिसल कर बंद हुए।
दिन-भर रहा उतार चढ़ाव
बुधवार के सत्र में शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले जरुर लेकिन करीब 2 घंटे के कारोबार करने के बाद एकाएक मुनाफावसूली हावी हो गई। मुनाफावसूली के दबाव में बाजार लाल निशान में फिसल गए। निचले स्तर से एक बार खरीदारी देखने को मिली। इसके बाद सेंसेक्स ने निचले स्तर से शानदार 500 अंकों की रिकवरी दिखाई।