A
Hindi News बिज़नेस शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में गिरावट, सेंसेक्स 175 अंक नीचे

शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में गिरावट, सेंसेक्स 175 अंक नीचे

मुंबई: देश के प्रमुख शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को गिरावट का रुख देखा गया। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.50 बजे 176.11 अंकों की गिरावट के साथ 26,042.80

शेयर बाजार के शुरुआती...- India TV Hindi शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख

मुंबई: देश के प्रमुख शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को गिरावट का रुख देखा गया। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.50 बजे 176.11 अंकों की गिरावट के साथ 26,042.80 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 49.15 अंकों की गिरावट के साथ 7,932.75 पर कारोबार करते देखे गए।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 110.93 अंकों की गिरावट के साथ 26,107.98 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (निफ्टी) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 70.40 अंकों की गिरावट के साथ 7,911.50 पर खुला।

रुपया महीने भर के उच्चतम स्तर से लुढ़का, डालर के मुकाबले 21 पैसे टूटा

रुपया अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में आज के शुरआती कारोबार में 21 पैसे टूटकर 65.88 पर आ गया। ऐसा विदेशी कोषों द्वारा निकासी के बीच आयातकों की ओर से डॉलर की मांग बढ़ने के मद्देनजर हुआ। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि घरेलू बाजार की नरम शुरआत का भी असर हुआ लेकिन अन्य मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में कमजोरी से नुकसान पर लगाम लगी। रुपया शुक्रवार को 65.67 के महीने भर के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ था।