मुंबई: देश के प्रमुख शेयर बाजार में सप्ताह के पहले कारोबारी दिवस सोमवार को गिरावट रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 246.66 अंकों की गिरावट के साथ 25,616.84 पर और निफ्टी 72.80 अंकों की गिरावट के साथ 7,795.70 पर बंद हुआ। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 59.21 अंकों की तेजी के साथ 25,922.71 पर खुला और और 246.66 अंकों या 0.95 फीसदी गिरावट के साथ 25,616.84 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 25,936.89 के ऊपरी और 25,593.56 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स से 30 में से छह शेयरों में तेजी रही। डॉ. रेड्डीज लैब (5.54 फीसदी), ल्युपिन (2.21 फीसदी), हिंदुस्तान यूनिलीवर (1.43 फीसदी), टीसीएस (0.57 फीसदी) और भारतीय स्टेट बैंक (0.17 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई। सेंसेक्स के गिरावट वाले शहरों में प्रमुख रहे टाटा मोटर्स (6.06 फीसदी), वेदांता (4.40 फीसदी), सनफार्मा (3.42 फीसदी), इंफोसिस (2.91 फीसदी) और कोल इंडिया (2.81 फीसदी)।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (निफ्टी) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 24.30 अंकों की तेजी के साथ 7,892.80 पर खुला और 72.80 अंकों या 0.93 फीसदी गिरावट के साथ 7,795.70 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,893.95 के ऊपरी और 7,787.95 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। मिडकैप 24.75 अंकों की गिरावट के साथ 10,573.12 पर और स्मॉलकैप 26.07 अंकों की गिरावट के साथ 10,916.07 पर बंद हुआ।
बीएसई के 12 में से तीन सेक्टरों- उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (2.87 फीसदी), रियल्टी (1.03 फीसदी) और स्वास्थ्य सेवा (0.12) में तेजी दर्ज की गई। बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे- धातु (2.60 फीसदी), वाहन (1.74 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (1.72 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.37 फीसदी) और सूचना-प्रौद्योगिकी (1.26 फीसदी)।
बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,139 शेयरों में तेजी और 1,592 में गिरावट रही, जबकि 126 शेयरों के भाव में बदलाव नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें-
Cafe Coffee Day अगले तीन साल में 400 स्टोर खोलेगी