मुंबई: देश के शेयर बाजार में सोमवार को गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 189.04 अंकों की गिरावट के साथ 27,878.27 पर और निफ्टी 41.25 अंकों की गिरावट के साथ 8,477.30 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 26.23 अंकों की तेजी के साथ 28,093.54 पर खुला और 189.04 अंकों या 0.67 फीसदी गिरावट के साथ 27,878.27 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,095.97 के ऊपरी और 27,739.13 के निचले स्तर को छुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 11.95 अंकों की तेजी के साथ 8,530.50 पर खुला और 41.25 अंकों या 0.48 फीसदी गिरावट के साथ 8,477.30 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,530.60 के ऊपरी और 8,428.05 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में हालांकि तेजी रही। मिडकैप 34.54 अंकों की तेजी के साथ 11,488.32 पर और स्मॉलकैप 24.83 अंकों की तेजी के साथ 11,791.61 पर बंद हुआ।
बीएसई के 12 सेक्टरों में से तीन धातु (1.30 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (1.09 फीसदी) और बैंकिंग (0.51 फीसदी) में तेजी रही।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे रियल्टी (1.28 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (0.99 फीसदी), तेल एवं गैस (0.97 फीसदी), वाहन (0.64 फीसदी) और बिजली (0.50 फीसदी)।