A
Hindi News बिज़नेस चढ़कर बंद हुए बाजार, सेंसेक्स ने मारी 21 अंकों की छलांग

चढ़कर बंद हुए बाजार, सेंसेक्स ने मारी 21 अंकों की छलांग

मुंबई: देश के शेयर बाजार में सोमवार को मिला-जुला रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 20.55 अंकों की मजबूती के साथ 27,848.99 पर और निफ्टी 0.25 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 8,433.40 पर बंद हुआ।

चढ़कर बंद हुए बाजार,...- India TV Hindi चढ़कर बंद हुए बाजार, सेंसेक्स ने मारी 21 अंकों की छलांग

मुंबई: देश के शेयर बाजार में सोमवार को मिला-जुला रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 20.55 अंकों की मजबूती के साथ 27,848.99 पर और निफ्टी 0.25 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 8,433.40 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 57.65 अंकों की गिरावट के साथ 27,770.79 पर खुला और 20.55 अंकों या 0.07 फीसदी मजबूती के साथ 27,848.99 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 27,959.43 के ऊपरी और 27,737.58 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में तेजी रही। लार्सन एंड टुब्रो (3.03 फीसदी), रिलायंस (2.76 फीसदी), मारुति सुजुकी (2.52 फीसदी), हिंदुस्तान यूनिलीवर, (2.31 फीसदी) और टाटा पावर (1.81 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के सन फार्मा (8.99 फीसदी), भारती एयरटेल (2.12 फीसदी), टाटा मोटर्स (1.96 फीसदी), ओएनजीसी (1.79 फीसदी) और एचडीएफसी बैंक (1.42 फीसदी) में सर्वाधिक गिरावट रही।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 16.40 अंकों की कमजोरी के साथ 8,417.25 पर खुला और 0.25 अंकों या लगभग शून्य फीसदी के अंतर के साथ 8,433.40 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,467.15 के ऊपरी और 8,405.40 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में हालांकि कमजोरी रही। मिडकैप 3.66 अंकों की कमजोरी के साथ 10,712.43 पर और स्मॉलकैप 0.79 अंकों की कमजोरी के साथ 11,279.78 पर बंद हुआ।

बीएसई के 12 में से 5 सेक्टरों में मजबूती रही। इनमें पूंजीगत वस्तु (1.97 फीसदी), रियल्टी (1.61 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (1.04 फीसदी), तेल एवं गैस (0.69 फीसदी) और बिजली (0.38 फीसदी) सेक्टर शामिल रहे।

बीएसई के स्वास्थ्य सेवा (2.81 फीसदी), बैंकिंग (0.55 फीसदी), वाहन (0.34 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.33 फीसदी) और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.14 फीसदी) में सर्वाधिक गिरावट रही।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,210 शेयरों में तेजी और 1,532 में गिरावट रही, जबकि 112 शेयरों के भाव में बदलाव नहीं हुआ।