A
Hindi News बिज़नेस शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 518 अंक उछला

शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 518 अंक उछला

मुंबई:  देश के शेयर बाजार में शुक्रवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 517.78 अंकों की तेजी के साथ 28,067.31 पर और निफ्टी 162.70 अंकों की तेजी के साथ 8,518.55 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक

शेयर बाजार में तेजी,...- India TV Hindi शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 518 अंक उछला

मुंबई:  देश के शेयर बाजार में शुक्रवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 517.78 अंकों की तेजी के साथ 28,067.31 पर और निफ्टी 162.70 अंकों की तेजी के साथ 8,518.55 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 118.53 अंकों की तेजी के साथ 27,668.06 पर खुला और 517.78 अंकों या 1.88 फीसदी तेजी के साथ 28,067.31 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,100.64 के ऊपरी और 27,643.20 के निचले स्तर को छुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 46.50 अंकों की तेजी के साथ 8,402.35 पर खुला और 162.70 अंकों या 1.95 फीसदी तेजी के साथ 8,518.55 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,530.10 के ऊपरी और 8,381.20 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। मिडकैप 263.72 अंकों की तेजी के साथ 11,453.78 पर और स्मॉलकैप 199.14 अंकों की तेजी के साथ 11,766.78 पर बंद हुआ।

बीएसई के सभी 12 सेक्टरों में तेजी रही। रियल्टी (7.60 फीसदी), बैंकिंग (3.05 फीसदी), वाहन (2.40 फीसदी), स्वास्थ्य सेवा (1.94 फीसदी) और पूंजीगत वस्तु (1.84 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।