पेरिस: महिन्द्रा समूह ने यहां पेरिस एयर शो में यूरोपीय विमान विनिर्माता समूह एयरबस के साथ करोड़ों डालर के विमान विनिर्माण क्षेत्र का एक ठेका हासिल किया जो ‘मेक इन इंडिया’ पहल की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है।
यह ठेक महिन्द्रा समूह की अनुषंगी महिन्द्रा एयरोस्पेस को मिला है। इसके तहत वह कई साल तक विमान के कल.पुजरें का विनिर्माण और उनकी आपूर्ति करेगी।
यहां पेरिस एयर शो के दौरान महिन्द्रा एंड महिन्द्रा के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक आनंद महिन्द्रा ने पीटीआई भाषा के साथ अलग से बातचीत में कहा, ‘यह मेक इन इंडिया में एक बड़ा विश्वास है, यह इस विस्तृत सोच का पहला टीका है और यह साथ में यह महिन्द्रा में दिखाया गया विश्वास भी है।’ उन्होंने कहा, ‘इस तरह का ठेका हासिल करना एक लंबी प्रक्रिया है जिसे पकाने में काफी समय लगता है और इस ठेके से यह साफ है कि महिन्द्रा अब आपूर्तिकर्ताओं की जमात में शामिल हो गया है।’ यद्यपि इस ठेके के मूल्य का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन इसके तहत महिन्द्रा द्वारा तैयार धातु के विभिन्न प्रकार के 10 लाख से अधिक पुजरें की आपूर्ति की जाएगी और उन्होंने प्रीमियम एयरोटेक द्वारा तैयार किए जाने वाले विभिन्न एयरबस विमानों में लगाया जाएगा।
इन कल.पुजरें का उत्पादन बेंगलूरू के निकट नए महिन्द्रा एयरोस्ट्रक्चर्स कारखाने में तैयार किए जाएंगे और इनकी डिलीवरी इसी साल से जर्मनी में प्रीमियम एयरोटेक के कारखानों को शुरू की जाएगी।
महिन्द्रा ने कहा, ‘एक समूह के तौर पर, टेक महिन्द्रा और महिन्द्रा एयरोस्पेस के साथ हम भारत से एयरबस के लिए सबसे बड़े आपूर्तिकर्ता हैं, लेकिन इस ठेके के साथ भारत से आपूर्ति में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।’ जैसे ही एयरबस भारत से अपनी खरीद बढ़ाएगी, यह मेक इन इंडिया की एक बड़ी पुष्टि होगी।