नई दिल्ली: याहू न्यूज पर छपी खबर के मुताबिक भारत के विवादित मैगी नूडल्स दुबई में धडल्ले से बिक रहे हैं। हैरानी भरी बात यह है कि मैगी नूडल्ड दुबई में प्रमोशनल दरों पर बिक रहे हैं, जबकि मैगी के पैक पर साफ तौर पर लिखा रहता है कि इसे सिर्फ भारत, नेपाल और भूटान में ही बेचा जा सकता है।
आपको बता दें कि मैगी के उलझे हुए नूडल्स हाल ही में भारत में उस वक्त विवादों में आ गए थे जब उत्तर प्रदेश के कुछ अधिकारियों ने इसमे लेड और मोनोसोडियम ग्लूटामेट के खतरनाक स्तर तक पाए जाने की शिकायत की थी, जिसके चलते कुछ लोगों को सिरदर्द और सीने में जलन जैसी शिकायत सामने आई थी। इसके बाद मैगी के उत्पादों को बाजार से हटाए जाने के आदेश जारी कर दिए गए जिसको नैस्ले इंडिया ने चुनौती भी दी थी। कंपनी का कहना था कि नवंबर 2014 के जिस बैच की मैगी में खतरनाक तत्वों की पुष्टि हुई थी उसे बाजार से वापस ले लिया गया है।
वहीं कुछ लोगों ने इस घटना के बाद मैगी के उत्पाद खरीदना बंद कर दिया है। मैगी को लेकर स्थिति तभी साफ हो पाएगी जब नए परीक्षणों की रिपोर्ट सामने आएगी। खाद्य सुरक्षा प्राधिकरण ने पूरे देश में मैगी के उत्पादों की जांच के आदेश दिए हैं। वहीं दुबई में भी नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने भी मैगी के उन उत्पादों की जांच कराने की योजना बनाई है जो फिलहाल वहां उपलब्ध हैं।
अगली स्लाइड में पढ़ें दुबई में बिक रहे हैं मैगी के कितने फ्लेवर