मुंबई: बंबई शेयर बाजार का सूचकांक सेंसेक्स आज के शुरूआती कारोबार में 58 अंकों की तेजी दर्ज हुई। ऐसा कोल इंडिया, विप्रो, टीसीएस और बजाज आटो जैसे शेरों में नीचले स्तर पर लिवाली बढ़ने के मद्दे नजर हुआ। हालांकि इस सप्ताह जारी होने वाले आईपी और मुद्रास्फीति के आंकड़ों से पहले बाजार में सतर्कता बनी रही।
सेंसेक्स में लगातार पिछले चार सत्रों 1,080.50 अंकों की गिरावट दर्ज हुई जो आज 58.57 अंक या 0.21 प्रतिशत सुधरकर 26,827.06 पर पहुंच गया। एनएसई सूचकांक निफ्टी 16.30 अंक या 0.20 प्रतिशत चढ़कर 8,131 पर पहुंच गया।
रुपया डालर के मुकाबले 28 पैसे टूटा
रुपया आज अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में शुरूआती कारोबार में डालर के मुकाबले 28 पैसे टूटकर 64.03 पर पहुंच गया। ऐसा अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी मुद्रा में मजबूती के बीच विदेशी कोषों की निकासी के मद्देनजर हुआ।
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि आयात और बैंकों की ओर से डालर की मांग बढ़ने से भी रपए पर दबाव बना। रुपया शुक्रवार को पिछले कारोबारी के सत्र में 25 पैसे की तेजी के साथ 63.75 पर बंद हुआ था।