A
Hindi News बिज़नेस स्मार्टफोन पेटेंट लाइसेंस के लिए NOKIA-LG में हुआ करार

स्मार्टफोन पेटेंट लाइसेंस के लिए NOKIA-LG में हुआ करार

नई दिल्ली: NOKIA और LG अपने अपने स्मार्टफोनो के लिए काफी मशहूर है। लेकिन LG इलेक्ट्रानिक्स जल्द ही अपने स्मार्टफोन में NOKIA द्वारा विकसित प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करेगा। कोरियाई कंपनी ने फिनलैंड की दूरसंचार उपकरण

स्मार्टफोन पेटेंट...- India TV Hindi स्मार्टफोन पेटेंट लाइसेंस के लिए NOKIA-LG में हुआ करार

नई दिल्ली: NOKIA और LG अपने अपने स्मार्टफोनो के लिए काफी मशहूर है। लेकिन LG इलेक्ट्रानिक्स जल्द ही अपने स्मार्टफोन में NOKIA द्वारा विकसित प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करेगा। कोरियाई कंपनी ने फिनलैंड की दूरसंचार उपकरण कंपनी से रायल्टी आधारित स्मार्टफोन पेटेंट लाइसेंस प्राप्त करने पर सहमत हो गई है।

नोकिया टेक्नोलॉजीज के अध्यक्ष राम्जी हेदामस ने एक बयान में कहा हम अपने लाइसेंसिंग कार्यक्रम में एलजी इलेक्ट्रानिक्स का स्वागत कर खुश हैं।

नोकिया की 2जी, 3जी और 4जी मोबाइल संचार प्रौद्योगिकयों के लिए 60 से अधिक लाइसेंस समझौतों में एलजी इलेक्ट्रानिक्स ताजातरीन कड़ी है और यह स्मार्टफोन बनाने वाली पहली कंपनी है जो नोकिया द्वारा 2014 में उपकरण एवं सेवा कारोबार को माइक्रोसाफ्ट को बेचने के बाद लाइसेंसिंग कार्यक्रम से जुड़ी है।