A
Hindi News बिज़नेस पहचानिए कितना शुद्ध है आपका सोना क्या है असली कीमत

पहचानिए कितना शुद्ध है आपका सोना क्या है असली कीमत

नई दिल्ली: वायदा बाजार में सोने की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। देश के प्रमुख कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स पर सोने की कीमतें 24662 रुपए के स्तर तक लुढ़क गई। सोने की

ऐसे पहचानें असली हॉलमार्क

हॉलमार्किंग में किसी उत्पाद को तय मापदंडों पर प्रमाणित किया जाता है। भारत में बीआईएस वह संस्था है, जो उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराए जा रहे गुणवत्ता स्तर की जांच करती है। यदि सोना-चांदी हॉलमार्क है तो इसका मतलब है कि उसकी शुद्धता प्रमाणित है। लेकिन कई ज्वैलर्स बिना जांच प्रकिया पूरी किए ही हॉलमार्क लगा रहे हैं। ऐसे में यह देखना जरूरी है कि हॉलमार्क ओरिजनल है या नहीं? असली हॉलमार्क पर भारतीय मानक ब्यूरो का तिकोना निशान होता है। उस पर हॉलमार्किंग सेंटर के लोगो के साथ सोने की शुद्धता भी लिखी होती है। उसी में ज्वैलरी निर्माण का वर्ष और उत्पादक का लोगो भी होता है।

आगे पढ़ें 24 कैरेट की नहीं बनती है ज्वैलरी