A
Hindi News बिज़नेस पहचानिए कितना शुद्ध है आपका सोना क्या है असली कीमत

पहचानिए कितना शुद्ध है आपका सोना क्या है असली कीमत

नई दिल्ली: वायदा बाजार में सोने की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। देश के प्रमुख कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स पर सोने की कीमतें 24662 रुपए के स्तर तक लुढ़क गई। सोने की

किस आधार पर तय किए जाते हैं ये नंबर

इन तीन अंकों के आधार पर सोने की शुद्धता पता करने के लिए आपको इस तरह की कोई सीरीज याद रखने की जरुरत नहीं है। इसको निकालने का सूत्र बड़ा ही साधारण है। मान लीजिए आपको 22 कैरेट सोने पर पड़ा नंबर ज्ञात करना है तो आप 22 को 24 से भाग देकर उसको 100 से गुणा कर दें। इससे आपको 22 कैरेट सोने पर पड़ने वाला अंक ज्ञात हो जाएगा। 22/24x100 = 916 । इसी नियम का प्रयोग करके आप सोने की शुद्धता के आधार पर पड़ा नंबर जान सकते हैं।  

आगे की स्लाइड में पढ़ें जाने कैसा होता है असली हॉलमार्क