A
Hindi News बिज़नेस पहचानिए कितना शुद्ध है आपका सोना क्या है असली कीमत

पहचानिए कितना शुद्ध है आपका सोना क्या है असली कीमत

नई दिल्ली: वायदा बाजार में सोने की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। देश के प्रमुख कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स पर सोने की कीमतें 24662 रुपए के स्तर तक लुढ़क गई। सोने की

सोना खरीदते वक्त याद...- India TV Hindi सोना खरीदते वक्त याद रखें ये बातें, नहीं होगी चूक

नई दिल्ली: वायदा बाजार में सोने की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। देश के प्रमुख कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स पर सोने की कीमतें 24662 रुपए के स्तर तक लुढ़क गई। सोने की कीमतों में यह स्तर बीते चार वर्षों में पहली बार देखने को मिल रहा है। सोने की कीमतों में यह स्तर सितंबर 2011 के बाद पहली बार देखेन को मिला है। विशेषज्ञ मान रहे हैं कि आने वाले दिनों में सोने की कीमत 24000 रुपए के स्तर तक पहुंच सकती है। ऐसे में जो निवेशक सोने में खरीदारी या निवेश करना चाहते हैं उन्हे थोड़ा इंतजार करना चाहिए।

सोना स्टैंडर्ड के दामों में 150 रुपए की गिरावट आई। यह 25,950 रु. प्रति 10 ग्राम रहा। जेवराती (22 कैरेट) 24,700 रु. प्रति 10 ग्राम हो गया है। इससे पहले 18 मार्च 2015 को सोना स्टैंडर्ड 25,900 रु और सोना जेवराती 24,700 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर आ गया था। चांदी भी सस्ती  हुई थी।

सोने की साथ ही प्लेटटिनम के दाम में भी पांच फीसदी घटी है। चांदी के दाम भी कम हुई है. इसकी कीमत 300 रुपए घटकर 34,500 रुपए प्रति किलो हो गई है।

22 कैरेट और 24 कैरेट में क्या होता है फर्क

जानिए कैसे पता लगाएं कितना शुद्ध है आपका सोना

सोने की शुद्धता का पहला पैमाना हॉलमार्क का निशान है। सोना खरीदते वक्त हॉलमार्क के निशान वाली ही ज्वैलरी खरीदें। हॉलमार्क सरकारी गारंटी है। हॉलमार्क का निर्धारण भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) करती है। हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत गोल्ड संचालन, नियम और विनियम का काम करती है।

हालमार्क वाली ज्वैलरी पर हॉलमार्क का निशान और कुछ अंक जैसे 999, 916, 875 लिखे होते हैं। इन्ही अंको में आपके सोने की शुद्धता का राज चुपा होता है। ध्यान रहे हालमार्क के निशान के साथ 999 नंबर वाले सोने की ज्वैलरी 24 कैरेट की होती है। 999 का मतलब इसमें सोने की शुद्धता 99.9 फीसदी है। इसी तरह शुद्धता के आधार पर 23 कैरेट सोने पर 958, 22 कैरेट सोने पर 916, 21 कैरेट पर 875, 18 कैरेट पर 750 अंक पड़े होते हैं।

आगे की स्लाइड में पढ़ें कैसे तय होते हैं सोने की शुद्धता के नंबर