A
Hindi News बिज़नेस गूगल के एंड्रायड वन पोर्टफोलियो में लावा शामिल

गूगल के एंड्रायड वन पोर्टफोलियो में लावा शामिल

नई दिल्ली: स्पाइस, माइक्रोमैक्स और कार्बन को एंड्रायड वन पोर्टफोलियो में शामिल करने के बाद गूगल अब इस कार्यक्रम को 10 हजार रुपए वाले फोन तक ले जाने के लिए घरेलू हैंडसेट निर्माता कंपनी लावा

गूगल के एंड्रायड वन...- India TV Hindi गूगल के एंड्रायड वन पोर्टफोलियो में लावा शामिल

नई दिल्ली: स्पाइस, माइक्रोमैक्स और कार्बन को एंड्रायड वन पोर्टफोलियो में शामिल करने के बाद गूगल अब इस कार्यक्रम को 10 हजार रुपए वाले फोन तक ले जाने के लिए घरेलू हैंडसेट निर्माता कंपनी लावा इंटरनेशनल से समझौता कर रही है। अब तक सभी एंड्रायड वन फोन 5,000 रुपए में मिल रहे थे।

लावा इंटरनेशनल के प्रमोटर हरि ओम राय और गूगल उत्पाद खंड के उपाध्यक्ष सीजर सेनगुप्ता इस प्रोग्राम पर आधारित नया स्मार्टफोन पेश कर सकते हैं।

दोनों कंपनियों की साझेदारी में पेश होने वाले नए फोन का डिस्प्ले अपेक्षाकृत बड़ा हो सकता है।