नंबर प्लेट पर तीन तरह के रंग होते है
1. जिस गाड़ी पर सफेद प्लेट पर काले रंग से लिखा होता है वह आम गाड़ियां होती है जैसे की आपकी गाड़ी।
2. जिस गाड़ी पर पीले प्लेट पर काले रंग से नंबर लिखा होता है वह कॉमर्शियल व्हीकल्स होते हैं।
3. जिस गाड़ी पर नीले प्लेट पर सफेद रंग से नंबर लिखा होता है वह वाणिज्य दूतावास से जुड़ी होती है।
क्या आपने कभी यह गौर किया है कि राष्ट्रपति और भारत के राज्यों के गवर्नर की गाड़ी की नंबर प्लेट पर कोई भी नंबर नहीं होता है। इन गाड़ियों की प्लेट पर अशोक चिह्न होता है।
लेटर कोड
DL का मतलब दिल्ली, MP का मतलब मध्य प्रदेश, UP का उत्तर प्रदेश, HR का मतलब हरयाणा आदि। यह बताता है कि गाड़ी किस राज्य से है। आम तौर पर किसी और राज्य से गाड़ी लेकर आने में ऑक्ट्रॉय ड्यूटी ज्यादा देनी होती है।
आप एक ही नंबर की कई गाड़ियां भी रख सकते हैं इसके लिए किसी और राज्स से खरीदी गई गाड़ी को RTO में जाकर अपनी पसंद के रजिस्ट्रेशन नंबर के लिए एप्लिकेशन देनी होगी। इस तरह से आपकी गाड़ी की नंबर प्लेट में सिर्फ स्टेट कोड बदलेगा। अपनी पसंद का नंबर लेने के लिए आपको थोड़ी ज्यादा खीस अदा करनी होगी।
अगली स्लाइड में जानिए गाड़ी के temporary number के बारे में