A
Hindi News बिज़नेस नंबर प्लेट में छुपे होते है गाड़ी से जुड़े राज, जानिए

नंबर प्लेट में छुपे होते है गाड़ी से जुड़े राज, जानिए

नई दिल्ली: क्या कभी आपने सड़क पर चलती हुई गाड़ियों के फ्रंट और बैक साइड पर लगी नंबर प्लेट पर गौर किया है। आपने देखा होगा कि कुछ गाड़ियों की नंबर प्लेट पीले रंग की,

राष्ट्रपति की गाड़ी...- India TV Hindi राष्ट्रपति की गाड़ी पर नंबर नहीं, होता है विशेष चिह्न!

नई दिल्ली: क्या कभी आपने सड़क पर चलती हुई गाड़ियों के फ्रंट और बैक साइड पर लगी नंबर प्लेट पर गौर किया है। आपने देखा होगा कि कुछ गाड़ियों की नंबर प्लेट पीले रंग की, कुछ की नीले रंग की तो कुछ सफेद रंग की होती है। इतना ही नहीं इन नंबर प्लेटों पर छपे नंबर भी अलग अलग तरह के होते हैं। नंबरों में होने वाली ये वैरायटी सिर्फ डिजायन मात्र तक ही सीमित नहीं होती इसके नंबरों के आकार और डिजायन काफी कुछ कहते हैं। अगर आपने अबतक गौर नहीं किया तो भी परेशान मत होइए, हम अपनी खबर में आपको नंबर प्लेट का पूरा गणित समझाने जा रहे हैं। पढ़िए क्या कहता है नंबर प्लेट का रंग और नंबरों का आकार।

आइए जानते है सीरीज का मतलब
पहले दो लेटर उस राज्य के बारे में होते जहां से गाड़ी को रजिस्टर कराया गया है। उससे अगले दो डिजिट डिस्ट्रिक्ट के बारे में बताते हैं। और जो बाकी 4 डिजिट है वो यूनीक नंबर होते हैं, जो सिर्फ आपकी गाड़ी के लिए होते हैं। यह रैंडमली चुने जाते हैं जो किसी खास सीरीज के तहत निकालते हैं।

अगली स्लाइड में जानिए गाड़ी से जुड़ी और दिलचस्प बातें