क्या हैं पैन कार्ड के फायदे-
ऐसा नहीं है सिर्फ पैन कार्ड महज एक कार्डभर है। इसके कई फायदे भी होते हैं। जैसे कि आप इसके जरिए आयकर में होने वाली तमाम तरह की दिक्कतों से बच सकते हैं। आप इस कार्ड को किसी भी सरकारी संस्थान में अपने पहचान पत्र के रुप में भी पेश कर सकते हैं। कॉर्पोरेट ऑफिस से लेकर सरकारी दफ्तरों में भी काम आने वाला यह कार्ड देशभर में हर जगह मान्य होता है। सबसे अहम बात यह है कि अगर आप कई पर भी स्थाई जॉब के इतर काम करते हैं तो आप वित्तीय वर्ष के अंत में इसके जरिए अपना टीडीएस क्लेम कर सकते हैं।