Pan Card
जाने पेन कार्ड के हर नंबर का मतलब
आपको जानकर हैरानी होगी कि आपके पैनकार्ड का पांचवां नंबर आपका सरनेम भी बता देता है। पेन कार्ड में दर्ज नंबरों का यह मतलब होता है।
पैन कार्ड नंबर के पहले तीन डिजिट अंग्रेजी लेटर होते हैं। ये AAA, ZZZ या कुछ भी हो सकते हैं। यह तीनों डिजिट कौन से होंगे इसे आयकर विभाग तय करता है।
पैन कार्ड नंबर का चौथा डिजिट भी अंग्रेजी का होता है। यह धारक के स्टेटस को बताता है। जानिए किस लेटर का क्या मतलब होता है-
P- एकल व्यक्ति
F- फर्म
C- कंपनी
A- AOP ( एसोसिएशन ऑफ पर्सन)
T- ट्रस्ट
H- HUF (हिन्दू अनडिवाइडेड फैमिली)
B- BOI (बॉडी ऑफ इंडिविजुअल)
L- लोकल
J- आर्टिफिशियल ज्युडिशियल पर्सन
G- गवर्नमेंट
पैन कार्ड नंबर में दर्ज पांचवां डिजिट भी एक अंग्रेजी का होता है। यह धारक के सरनेम (जाति) के हिसाब से तय होता है।
अगली स्लाइड में जानिए पैन कार्ड के लिए कैसे करें आवेदन