A
Hindi News बिज़नेस जानिए, Pan Card से जुड़ी अहम बातें जिन्हें टैक्स डिपार्टमेंट नहीं बताता

जानिए, Pan Card से जुड़ी अहम बातें जिन्हें टैक्स डिपार्टमेंट नहीं बताता

Income Tax Return सीजन से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर के लिए Facebook पर फॉलो करें #FactsOfTax इनकम टैक्स रिटर्न भरने की पहली सीढ़ी PAN कार्ड नई दिल्ली: लोगों की वितीय लेन देन में पारदर्शिता और उन

<p>Pan Card</p>- India TV Hindi Pan Card

Income Tax Return सीजन से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर के लिए Facebook पर फॉलो करें #FactsOfTax

इनकम टैक्स रिटर्न भरने की पहली सीढ़ी PAN कार्ड

नई दिल्ली: लोगों की वितीय लेन देन में पारदर्शिता और उन पर नजर बनायें रखने के लिए जरूरी माने जाने वाले पैन कार्ड में दर्ज 10 नंबर की काफी अहमियत होती है। ये दस नंबर आपके सरनेम के साथ साथ आपकी पूरी शख्सियत को बयां कर देते हैं। चलिए आपके पेन कार्ड से जुड़ी ऐसी खास बातें बताते हैं जिन्हें कभी टैक्स डिपार्टमेंट भी नहीं बताता है।

अगर आप पेन कार्ड धारक है तो आप यह बात अच्छे से जानते होंगे कि आपके पेन कार्ड में आपकी जन्मतिथि के ठीक नीचे एक पर्मानेंट अकाउंट नंबर होता है। ये नंबर अंग्रेजी के बड़े अक्षरों से शुरू होते हैं और इसमें गणितीय संख्याएं भी शामिल होती हैं। ये नंबर किसी को भी यूं ही नहीं दे दिए जाते इसमें हर एक नंबर का खास मतलब होता है जो आपके सरनेम के साथ साथ आपकी पूरी कुंडली को बयां कर सकते हैं। तो जाने पेन कार्ड नंबर के हर डिजिट का क्या मतलब होता है।

अगली स्लाइड में जानिए पैन कार्ड हर नंबर का मतलब