A
Hindi News बिज़नेस PAN कार्ड बनवाते समय न करें यह बड़ी गलतियां

PAN कार्ड बनवाते समय न करें यह बड़ी गलतियां

नई दिल्ली: देश भर में वित्तीय लेन देन के लिए जरूरी समझे जाने वाले पैन कार्ड से जुड़ी ऐसी तमाम जानकारियां हैं जिलके बारे में हर भारतीय को जानना अहम है। बैंक में खाता खुलवाना

क्या करें
1. पैन के आवंटन के लिए आवेदन करने के लिए फॉर्म 49A या 49AA का प्रयोग करें।
2. आवेदन बड़े अक्षरों में अंग्रेजी में और काली स्याही से ही भरें।
3. अपनी हालही में खींची गई फोटो (3.5x2.5cm) साइज में चिपकाएं।
4. हस्ताक्षर बॉक्स के अंदर ही करें।
5. यदि अंगूठे का निशान लगाते हैं तो किसी मजिस्ट्रेट या नोटरी पब्लिक या राजपत्रित अधिकारी से Attest करवाएं।
6. नियम 114(4) के अनुसार पहचान, पते और जन्म तिथि के साक्ष्य अटैच करें।

अगली स्लाइड में जानिए क्या-क्या करें