A
Hindi News बिज़नेस पता हो सिर्फ 1 बात तो झट से पता चल जाएगा PF खाते का बैलेंस

पता हो सिर्फ 1 बात तो झट से पता चल जाएगा PF खाते का बैलेंस

मेरे पीएफ खाते में कितना बैलेंस है? मेरी पीएफ खाता संख्या क्या है? मुझे कैसे मालूम होगा कि कंपनी सही समय पर मेरे खाते में पैसा जमा कर रही है या नहीं? इन तमाम सवालों

बैलेंस देखने के अलावा आपको अपने पीएफ खाते से जुड़ी तमाम जानकारियां UAN नंबर प्राप्त करके मिल सकती हैं। मसलन पीएफ खाते की पासबुक, पीएफ का पैसा निकालने के लिए आवेदन आदि। ध्यान रहे UAN नंबर के माध्यम से भी आप एक मैसेज भेज कर अपने खाते का बैलेंस जान सकते हैं।

ऐसे मिलेगा UAN

UAN नंबर सभी कर्मचारियों को नियोक्ता की ओर से उपलब्ध कराया जाता है। सामान्यत: कंपनी की ओर से कर्मचारियों को दी जाने वाली सैलरी स्लिप पर यह नंबर दर्ज होता है। यदि ऐसा नहीं है तो कोई भी कर्मचारी अपने नंबर के लिए कंपनी में अर्जी डाल सकता है। साथ ही UAN जनरेट होने की प्रक्रिया का स्टेटस पीएफ खाते संख्या के माध्यम से इस लिंक पर  https://uanmembers.epfoservices.in/check_uan_status.php पर क्लिक करके देखी जा सकती है।

अगली स्लाइड में देखें UAN एक्टिवेट करने का तरीका