A
Hindi News बिज़नेस बिना कार्ड के ATM मशीन से निकलेगा पैसा जाने कैसे

बिना कार्ड के ATM मशीन से निकलेगा पैसा जाने कैसे

नई दिल्ली: चाहे अपने खाते की राशि जाननी हो या उसे निकालना हो इसके लिए अभी तक आपको ATM कार्ड की दरकार होती थी, लेकिन कोई अगर आपसे कहे कि बिना कार्ड के ATM मशीन

कैसे उठाएं सुविधा का लाभ-

इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आपको मोबाइल में बैंक से जुड़ी एक एप्लीकेशन डाउनलोड करनी होगी। मोबाइल एप्लीकेशन खोलने के बाद एमपिन डालकर कार्डलेस विथड्रॉल बटन पर क्लिक करें। सबमिट करते ही आपके मोबाइल पर एक अस्थाई पासवर्ड आ जाएगा, इसके जरिए आपको अपना स्थाई पासवर्ड बनाना होगा। अब एटीएम मशीन पर जाकर कैश ऑन मोबाइल आप्शन को चुने। इसके बाद आपको जितना भी पैसा निकालना हो वो दर्ज कराएं। आपके हाथ में पैसा आ जाएगा। इसके बाद एक फार्म खुलेगा जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर, अमाउंट अपना अस्थाई और स्थाई पासवर्ड दर्ज कराना होगा। अगर चारों चीजें सही सही मैच कर गईं तो आपके द्वारा मांगा गया पैसा एटीएम मशीन से बाहर आ जाएगा। हालांकि यह सेवा अभी कुछ बैंकों द्वारा छोटे पैमाने पर ही मुहैया कराई जा रही है।