A
Hindi News बिज़नेस बैंक की सेवा लेते हैं तो इन बातों को जरूर जाने

बैंक की सेवा लेते हैं तो इन बातों को जरूर जाने

नई दिल्ली: बैंक अपने कस्टमर्स को तमाम तरह की सर्विसेज देते हैं। इन सर्विसेज के दौरान दोनों के बीच वित्तीय बातचीत के साथ-साथ कुछ नियम और शर्तों पर भी चर्चा होती है। हालांकि बैंक वाले

4. ATM ट्रांस्जेक्शन की सारी रसीद संभालकर रखें
सभी ट्रांस्जेक्शन की रसीद संभालकर रखें क्योंकि सोफ्टवेयर की प्रक्रिया में खराबी आने के कारण कई सारे ट्रांस्जेक्शन की डुप्लीकेट (कापी) भी बन सकती है। इसलिए अपना पैसा सुरक्षित रखने के लिए और समय पड़ने पर बेंक को रसीद दिखाने के लिए संभाल कर रखे।