A
Hindi News बिज़नेस जानिए सैमसंग, नोकिया और HTC फोन्स के सीक्रेट कोड्स

जानिए सैमसंग, नोकिया और HTC फोन्स के सीक्रेट कोड्स

नई दिल्ली: तकनीकी दुनिया में कोडवर्ड की कितनी अहमियत होती है आप इसका अंदाजा भी नहीं लगा सकते। हाथ के मोबाइल फोन से लेकर आपके डेस्कटॉप और आपकी कार से लेकर हवा में उड़ने वाले

ये सीक्रेट कोड डालते...- India TV Hindi ये सीक्रेट कोड डालते ही खुल जाएंगे आपके फोन के कई राज!

नई दिल्ली: तकनीकी दुनिया में कोडवर्ड की कितनी अहमियत होती है आप इसका अंदाजा भी नहीं लगा सकते। हाथ के मोबाइल फोन से लेकर आपके डेस्कटॉप और आपकी कार से लेकर हवा में उड़ने वाले प्लेन भी उन तमाम तकनीकों से लैस होते हैं जो सिर्फ कोड की भाषा समझते हैं। हालांकि ये कोड वर्ड इन्हें बनाने वाले इंजीनियर के अलावा कुछ चुनिंदा लोगों तक ही सीमित होते हैं। लेकिन हम अपनी खबर में उन सारे कोडवर्ड को साझा करने जा रहे हैं जिन्हें जानकर आप तमाम गैजेट्स की पूरी जन्मकुंडली चुटकियों में भांप लेगें। आपको जानकर हैरानी होगी कि महज एक कोड वर्ड के जरिए आप यह तक जान सकते हैं कि फलां मोबाइल कब बाजार में आया और कब उसकी बिक्री हुई। जो जानिए कुछ ऐसे ही हैरान करने वाले की-वर्ड जो अबतक सिर्फ कुछ लोगों के दिमागी साफ्टवेयर में फीड थे।

ध्यान रहे: हर फोन के कोड्स मॉडल के हिसाब से होते हैं। हर कोड हर फोन पर काम नहीं करता...

अगली स्लाइड में पढ़े सैमसंग मोबाइल के सीक्रेट कोड्स...