A
Hindi News बिज़नेस सस्ते स्मार्टफोन जिनमें आसानी से चलता है 4G

सस्ते स्मार्टफोन जिनमें आसानी से चलता है 4G

नई दिल्ली: दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी, भारती एयरटेल ने शुक्रवार को चार शहरों में 4जी सेवा के लिए परीक्षण शुरू कर दिया। कंपनी ने यह जानकारी यहां जारी एक बयान में दी। ये शहर हैं


Xolo LT900:
कीमत- 10,080 रुपए

Xolo LT900 4.3 इंच की स्क्रीन के साथ HD स्क्रीन रेजोल्यूशन (720*1280 पिक्सल) देता है। यह एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम जेलीबीन (4.2 वर्जन) पर काम करता है। फोन में 1.5 GHz स्पीड का डुअल कोर प्रोसेसर है। साथ ही 1 GB RAM है। मेमोरी की बात करें तो ये फोन 8 GB इंटरनल मेमोरी और 32 GB तक कार्ड की मदद से मेमोरी बढ़ा सकते हैं। इस स्मार्टफोन में 8MP का रियर कैमरा विद LED फ्लैश है और फ्रंट 1MP का वीडियो कॉलिंग के लिए अच्छा साबित हो सकता है। कंपनी के मुताबिक इस फोन की 1080 mAh पावर की बैटरी 362 घंटों का स्टैंडबाय टाइम देती है (2G) और 15 घंटों का टॉकटाइम (2G) देती है।

अगली स्लाइड में जानिए और स्मार्टफोन के बारे में