A
Hindi News बिज़नेस सस्ते स्मार्टफोन जिनमें आसानी से चलता है 4G

सस्ते स्मार्टफोन जिनमें आसानी से चलता है 4G

नई दिल्ली: दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी, भारती एयरटेल ने शुक्रवार को चार शहरों में 4जी सेवा के लिए परीक्षण शुरू कर दिया। कंपनी ने यह जानकारी यहां जारी एक बयान में दी। ये शहर हैं


Nokia (Microsoft) Lumia 625
कीमत- 9451 रुपए

Nokia (Microsoft) Lumia 625 फोन में 4.7 इंच की स्क्रीन है। स्क्रीन को स्क्रैच बचाने के लिए कॉर्निंग कंपनी का गोरिल्ला ग्लास 2 प्रोटेक्शन गार्ड लगाया गया है। फोन में 1.2 GHz स्पीड वाला डुअल कोर (दो लेयर वाला) प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 512 MB RAM दी गई है। 8 GB की इंटरनल मेमोरी के साथ मेमोरी को 64 GB तक कार्ड की मदद से मेमोरी बढ़ाया जा सकता है। कैमरे की बात की जाए तो इस फोन में 5MP का ऑटोफोकस कैमरा है और LED फ्लैश भी है। फ्रंट कैमरा VGA है। ये फोन विंडोज फोन ऑपरेटिंग सिस्टम (वर्जन 8) पर काम करता है। कंपनी के अनुसार इस फोन की 2000 mAh की बैटरी 552 घंटों का स्टैंडबाय टाइम और 24 घंटों का टॉकटाइम (2G) और 15.10 घंटों का टॉकटाइम (3G) डाटा पर देती है।

अगली स्लाइड में जानिए और स्मार्टफोन के बारे में