A
Hindi News बिज़नेस गूगल क्रोम के सीक्रेट कमांड्स, आपका काम होगा आसान

गूगल क्रोम के सीक्रेट कमांड्स, आपका काम होगा आसान

नई दिल्ली: अगर आप गूगल क्रोम के जरिए इंटरनेट सर्फिंग करते हैं तो जाहिर तौर पर आप कभी न कभी किसी खास काम के लिए एक लंबे चौड़े प्रॉसेस से परेशान हो जाते होंगे। अक्सर

6. कैल्कूलेटर-
अगर आप कुछ भी गुणा-भाग या जोड़ घटाना करना चाहते हों तो भी गूगल क्रोम के शार्टकट आपकी मदद के लिए तैयार हैं। बस आपको अपने कैलकुलेशन का अंक ऐड्रेस बार में दर्ज कराना होगा, ऐसा करते ही क्रोम अपने आप कैल्कूलेटर बन जाएगा।

7. कनवर्टर-
अगर आप किसी करेंसी को बदलना चाहते हैं या फिर किसी दूरी को अपने हिसाब के मात्रक में बदलना चाहते हैं तो सीधा ऐड्रेस बार में जाकर अपना डाटा दर्ज करिए, क्रोम अपने आप इसे आपके मनचाहे मात्रक में कनवर्ट करके दे देगा।