A
Hindi News बिज़नेस गूगल क्रोम के सीक्रेट कमांड्स, आपका काम होगा आसान

गूगल क्रोम के सीक्रेट कमांड्स, आपका काम होगा आसान

नई दिल्ली: अगर आप गूगल क्रोम के जरिए इंटरनेट सर्फिंग करते हैं तो जाहिर तौर पर आप कभी न कभी किसी खास काम के लिए एक लंबे चौड़े प्रॉसेस से परेशान हो जाते होंगे। अक्सर

गूगल क्रोम के बारे में...- India TV Hindi गूगल क्रोम के बारे में ये चुनिंदा बातें नहीं जानते होंगे आप

नई दिल्ली: अगर आप गूगल क्रोम के जरिए इंटरनेट सर्फिंग करते हैं तो जाहिर तौर पर आप कभी न कभी किसी खास काम के लिए एक लंबे चौड़े प्रॉसेस से परेशान हो जाते होंगे। अक्सर कुछ ऐसे काम होते हैं जिन्हें हम बेहद कम समय में निपटाना तो चाहते हैं, लेकिन बेहतरीन शॉर्टकट की कम जानकारी के चलते हम ऐसा नहीं कर पाते। इसी परेशानी को सुलझाने के लिए आज हम इस खबर में आपको कुछ ऐसे खास शॉर्टकट के बारे में बताएंगे जो आपके बेहद काम में आएंगे। यह बात दावे के साथ कही जा सकती है कि इन शॉर्टकट की जानकारी के बाद न सिर्फ आपका वक्त बचेगा बल्कि यह आपकी स्मॉर्टनेस में भी कई गुना इजाफा कर देगा।   

आइए जानते है चुनिंदा और काम के शॉर्टकट के बारे में

1. ब्राउसर की हिस्ट्री करें डिलीट-

अभी तक आप अपने ब्राउसर में सर्च किए गए URLs, cached images, cookies या पासवर्ड को ब्राउसिंग हिस्ट्री से डिलिट करने के लिए browsing window में जाकर Settings में Clear पर क्लिक करते होंगे, लेकिन अब आप इसके लिए एक शॉर्टकट का इस्तेमाल कर सकते हैं। Control+Shift+Delete क्लिक करें और आपके सामने Clear browsing data विंडो खुल जाएगा।