A
Hindi News बिज़नेस 1.14 रुपए में छपता है एक का नोट, जानिए नोटों की छपाई का खर्चा

1.14 रुपए में छपता है एक का नोट, जानिए नोटों की छपाई का खर्चा

नई दिल्ली: एक रुपए के नोट को छापने की लागत 1.14 रुपए के करीब बैठती है। सूचना के अधिकार (RTI) के तहत मांगी गई जानकारी में यह तथ्य सामने आया है। करीब 20 साल बाद

कितने में छपता है 50 रुपए का नोट

50 के नोट (प्रति नोट)
भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड में 1.63 रुपए प्रति नोट का खर्च आता है वहीं सिक्युरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में 0.94 रुपए का खर्च है।

50 के नोट (प्रति 1000 नोट)
भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड में 1635 रुपए प्रति नोट का खर्च आता है वहीं सिक्युरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में 946 रुपए का खर्च आता है।

इसे भी पढ़े:- हो सकते हैं एक नंबर के दो नोट, समझिए करेंसी का नंबर गेम

अगली स्लाइड में जानिए 100 रुपए के नोट में कितना खर्च आता है