A
Hindi News बिज़नेस पोस्ट ऑफिस की इन स्कीमों में करें निवेश, पाएं बेहतर रिटर्न

पोस्ट ऑफिस की इन स्कीमों में करें निवेश, पाएं बेहतर रिटर्न

नई दिल्ली: सुरक्षित और बेहतर रिटर्न के लिहाज से पोस्ट ऑफिस की स्कीमों का बड़ा आकर्षण रहता है। आजकल लोग कम जोखिम और बेहतर रिटर्न वाली स्कीमों को ही ज्यादा तवज्जो देते हैं। इसलिए ऐसे

सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम- डाकघर वरिष्ठ नागरिकों के लिए सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम चलाता है जो पांच की अवधि के लिए होती है। इस स्कीम के तहत जमापूंजी पर 9 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिलता है। इस स्कीम का लाभ लेने वाले खाताधारक की उम्र 60 साल होनी चाहिए। योजना के तहत निवेश करने वाला आयकर अधिनियम की धारा 80 सी के तहत लाभ प्राप्त करता है।

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट- यह योजना काफी हद कर फिक्सड डिपाजिट के जैसी ही होती है। हूबहू पीपीएफ की तरह की इसमें मिलने वाला ब्याज आयकर मुक्त होता है। इसमे जमाराशि पर 8.5 फीसदी के हिसाब से ब्याज दिया जाता है। इसमें पांच साल के लॉकइन पीरियड के साथ 10 साल की एनएससी भी शुरु की गई है इसपर 8.8 फीसदी का ब्याज मिलता है।  

टाइम डिपोजिट स्कीम- यह योजना अमूमन पांच साल के लिए होती है। इसे महज 200 रुपए से शुरू किया जाता है। पहले चार सालों तक ब्याज दर 8.4 प्रतिशत रहती है और जबकि पांचवें साल राशि पर 8.5 प्रतिशत का ब्याज मिलता है। ब्याज सालाना मिलता है। हालांकि, ब्याज को तिमाही के आधार पर ही जोड़ा जाता है। योजना में मिलने वाला ब्याज आयकर मुक्त है।