A
Hindi News बिज़नेस इंडिया फर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस पर 65 लाख रुपए का जुर्माना

इंडिया फर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस पर 65 लाख रुपए का जुर्माना

नई दिल्ली: बीमा नियामक इरडा ने विभिन्न नियामकीय प्रावधानों के उल्लंघन को लेकर आज इंडिया फर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस कंपनी पर 65 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। बीमा नियामक एवं बाल विकास प्राधिकरण (इरडा) ने

इंडिया फर्स्ट लाइफ...- India TV Hindi इंडिया फर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस पर 65 लाख रुपए का जुर्माना

नई दिल्ली: बीमा नियामक इरडा ने विभिन्न नियामकीय प्रावधानों के उल्लंघन को लेकर आज इंडिया फर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस कंपनी पर 65 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। बीमा नियामक एवं बाल विकास प्राधिकरण (इरडा) ने एक आदेश में कहा, “आदेश के अनुसार विभिन्न आरोपों के तहत बीमा कंपनी को 15 दिन के भीतर 65 लाख रुपए के जुर्माने का भुगतान करना है।”

इंडिया फर्स्ट लाइफ तीन कंपनियों की भागीदारी वाला संयुक्त उद्यम है। इसमें बैंक ऑफ बड़ौदा, आंध्र बैंक और लीगल एंड जनरल ऑफ यूके शामिल है। कंपनी पर यह जुर्माना विभिन्न नियामकीय प्रावधानों के उल्लंघन को लेकर लगाया गया है। ऐसा समझा गया है कि जीन बीमा कंपनी ने कुछ नकली कोडों का सृजन किया है। ये कोड नए व्यवसाय प्रसंस्करण अथवा पॉलिसी प्रशासन प्रणाली (लाइफ एशिया) में बनाए गए हैं  और इस तरह के जाली कोड में अच्छी संख्या में पॉलिसियां आई हैं।