A
Hindi News बिज़नेस कैसे करें स्लो कंप्यूटर की दिक्कत को दूर

कैसे करें स्लो कंप्यूटर की दिक्कत को दूर

नई दिल्ली: कॉरपोरेट जगत में काम करते हैं और अपने लैपटॉप या कम्प्युटर का नियमित इस्तेमाल करते हैं तो यकीनन PC और लैपटॉप के हैंग होने और वायरस अटैक के चलते इसकी धीमी रफ्तार से परेशान

टिप्स 8

कंप्यूटर की स्पीड को बढ़ाने के लिए डेस्कटॉप को साफ रखें। कम से कम फाइल्स रखें। क्योंकि डेस्कटॉप पर सेव्ड फाइल्स सीधा C ड्राइव में जाती है जो कंप्यूटर को स्लो कर देती है। इन फाइल्स के रखने से RAM भी ज्यादा खर्च होती है। इसलिए फाइल्स को डेस्कटॉप पर न रखकर किसी ड्राइव में सेव करके रखें।