नई दिल्ली: Whatsapp (व्हाट्सऐप) पर मैसेज चैटिंग के शौकीन लोग इससे जुड़ी कई ऐसी खास बातें नहीं जानते जिन्हें जानना उनके लिए काम का हो सकता है। मसलन बिना सिम के Whatsapp (व्हाट्सऐप) चलाना हो
इस फोल्डर को ‘.nomedia’ का नाम दे कर सेव करें। इसके बाद मिनटों में आपके एंड्रॉयड फोन से सारी फोटोज गायब हो जाएंगी
नोट- ध्यान रखें कि यह सुविधा कुछ चुनिंदा स्मार्टफोन्स में ही उपलब्ध है। जानी कि अगर आपके फोन में My Files का आईकन है तभी यह तरीका संभव है।