नई दिल्ली: आजकल स्मार्टफोन का इस्तेमाल हर कोई करता है। अपने स्मार्टफोन को और स्मार्ट बनाने के लिए हम इसमें आए दिन तरह-तरह की ऐप्स डाउनलोड करते है। नतीजन फोन की इंटरनल मेमोरी भर जाती है जिसके कारण फोन की फंक्शीनिंग स्लो हो जाती है। आज हम अपनी इस खबर के माध्यम से आपको बताने जा रहे है कि कैसे कोई भी यूजर अपने फोन की परफॉर्मेंस कोजानि सुधार सकता है।
1. Clear Cache
फोन की मेमोरी को खाली करने के लिए अपने मोबाइल की Settings> Manage Apps> All> Clear Cache ऑप्शन्स को सेलेक्ट करें। इससे आपके फोन में जितने भी जंक फाइल्स है वो क्लीयर हो जाएंगी। अगर आपके पास एंड्रॉयड फोन है तो प्ले स्टोर पर काफी ऐप भी मौजूद है Cache को क्लीयर करने के लिए।
2. Clean Master
एक ऐप है Clean Master इसमें Junk files, Phone Boost, Antivirus और App Manager जैसी ऑप्शन्स होती है जिससे अपने फोन की सारी जंक फाइल्स को डिलीट कर सकते है, Phone Boost आपके डिवाइस की रनिंग ऐप्स को बंद करके बूस्ट कर देता है। यह ऐप आपके फोन को वायरस से भी बचाता है। Clean Master डाउनलोड करने के बाद ऐपलॉक नाम का फीचर आपने फोन में एक्टिवेट हो जाता है। यह सॉफ्टवेयर आपके फोन से गैर जरुरी डेटा को खुद व खुद डिलीट कर देता है। जैसे एक जैसी दो फोटो, Cache या रेसिडुअल फाइल्स आदि। ऐसा करने से फोन की मेमोरी खाली हो जाती है और फोन की स्पीड को बढ़ाने में मदद मिलती है। इस ऐप में आपके फोन के CPU को कूल डाउन करने का ऑप्शन भी होता है। यह ऐप आपके फोन की फंक्शीनिंग को और बेहतर कर देता है।
अगली स्लाइम में जानिए और ट्रिक्स