A
Hindi News बिज़नेस ओला, जोमैटो के CEO को अपने करोड़ों के शेयर दान करने की चुनौती

ओला, जोमैटो के CEO को अपने करोड़ों के शेयर दान करने की चुनौती

बेंगलुरु: राहुल यादव, हाउजिंग डॉट कॉम के सीईओ  ने अपने पूरे शेयर एंप्लॉयीज को देने की घोषणा करने के एक दिन बाद ओला और जोमैटो के सीईओ को भी अपने आधे शेयरों को वापस करने

हाउजिंग डॉट कॉम के...- India TV Hindi हाउजिंग डॉट कॉम के सीईओ राहुल यादव ने ओला, जोमैटो के CEO को दी चुनौती

बेंगलुरु: राहुल यादव, हाउजिंग डॉट कॉम के सीईओ  ने अपने पूरे शेयर एंप्लॉयीज को देने की घोषणा करने के एक दिन बाद ओला और जोमैटो के सीईओ को भी अपने आधे शेयरों को वापस करने की चुनौती दी है।

एक सार्वजनिक फेसबुक पोस्ट में यादव ने लिखा, 'अब मैं जोमैटो के दीपेंदर गोयल और ओलाकैब्स के भावेश अग्रवाल को चुनौती देता हूं कि इस नेक काम को जारी रखने के लिए वे अपने आधे शेयरों (पूरे नहीं) को अपने एंप्लॉयीज को दे दें। और मैं उम्मीद करता हूं कि वे दोनों इस नॉमिनेशन को आगे बढ़ाएं।'

यादव के इस पोस्ट पर 9 घंटों में 1000 लाइक्स, 40 कॉमेंट्स और 130 शेयर मिले है।

मंगलवार की शाम को एक एंप्लॉयी टाउनहॉल में हाउजिंग विजन के बारे में बात करते हुए यादव ने कहा कि वह यहां पैसा बनाने के लिए नहीं आए हैं और इस बात को साबित करने के लिए वह अपने सारे शेयर्स अपने एंप्लॉयीज के बीच बांट देंगे। यादव के पास हाउजिंग के 4.57 फीसदी शेयर हैं। हाउजिंग डॉट कॉम जापान के सॉफ्टबैंक कैपिटल, क्वॉलकॉम वेंचर्स, नेक्सस वेंचर्स पार्टनर्स और हेलियन वेंचर्स पार्टनर्स द्वारा सहायता प्राप्त है। राहुल यादव का दावा है कि कंपनी में उनकी शेयरहोल्डिंग करीब 150 से लेकर 200 करोड़ तक की है।